Lucknow news: लखनऊ जिला कारागार मे धूमधाम से मनाया गया पावन पर्व रक्षाबंधन का त्योहार…

India News (इंडिया न्यूज़), Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow news: रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं और आरती उतारती हैं। भद्रा के कारण इस बार राखी का यह पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है।

इस पर्व का इंतजार हर बहन को बहुत बेसब्री से रहता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई राखी बंधवाकर हर संकट से बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। जेल में बंद कैदी भाइयों को हजारों की संख्या में राखी बांधने आज बहने पहुंच रही हैं।

बहनें जेल में बांधेंगी राखी

राजधानी लखनऊ के जिला जेल में प्रशासन ने पावन पर्व रक्षा बंधन के इस त्योहार को देखते हुए जेल प्रांगड़ मे पूरी तैयारी की हैl वही लखनऊ जेल मंत्री के आदेशानुसार जेल प्रशासन ने जेल मे बंद बंदी भाइयों के हांथो मे रक्षा सूत्र बाँधने के लिए दूरदराज से जेल पहुंच रही बहनों की सुरक्षा को देखते हुए तीन स्थानों पर कैम्प लगाकर बारी – बारी से बहनों को रक्षा सूत्र बाँधने भेजा जा रहा हैl

राखी के लिए लगाए कैंप

पहले कैम्प मे दूर दराज से जेल पहुंची बहनों के आधार कार्ड की पुस्टि, दूसरे कैम्प मे रजिस्टर मे जिस बंदी भाई को रक्षा सूत्र बाँधने जा रही बहन की डिटेल और सभी बहनों के अंगूठा का निशान तीसरे कैम्प मे जिला जेल के अंदर बहनों के हांथो पर जेल की मुहर लगाने के पश्चात ही बंदी भाइयों के पास भेजा जा रहा हैl जिससे दूरदराज से जेल के अंदर पहुंच रही हजारों की संख्या मे बहनों को किसी भी तरह की समस्या न उठानी पड़ेl

भाई और बहन दोनों ही भावुक हो गए और रोने लगे

रक्षाबंधन के मौके पर आज जेल में बंद अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों की उस समय बहनों की आंखें नम हो गयी जब उन्होंने जेल के अंदर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी उस समय कैदी भाई और उनकी बहनें दोनों ही भावुक हो गए और जेल प्रशासन ने भी राखी बांधने के इस भाई बहन के पवित्र त्यौहार के लिए विशेष तैयारी भी कर रखी है जिससे कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधे बगैर नहीं रह सके।

क्या कहते हैं डिप्टी जेलर

जिला जेल के डिप्टी जेलर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जैसे हमें निर्देश प्राप्त हुए है जो जेल के अंदर कैदी बंद है उनको दिनभर राखी बंधवाई जाएगी। आज महिलाएं आकर राखी बांध रही है कैदियों से आज पुरुषों की मुलाकात नहीं कराई जाएगी। कैदियों को मिठाई देने पर प्रतिबन्ध लगाया है राखी बांधने के समय अपने हाथों से एक पीस मिठाई का बहनें अपने भाई को खिला सकेंगी सुबह से शाम तक जो भी महिला राखी बांधने आएगी उसकी राखी बंधवाई जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गए है। जेल प्रहरी के साथ ही पुलिस के कई जवान लगाए गए हैं।

Also Read: Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हड़ताल, मरिजों और नर्सिंग स्टाफ के बीच भड़का आक्रोश, जाने क्या हैं…

Indianews UP Team

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago