होम / Lucknow News: आज प्रदेश में मोहर्रम के चलते बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जानें कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद

Lucknow News: आज प्रदेश में मोहर्रम के चलते बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जानें कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद

• LAST UPDATED : July 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Lucknow News: मोहर्रम को लेकर ट्रेफिक का मास्टर प्लान बदली रहेगी। यातायात व्यस्व्था, डाइवर्जन को लेकर प्लान तैयार कर दिया गया। जी हां मोहर्रम जुलुस को लेकर ट्रेफिक विभाग ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसके तहत शहर में न ही जाम होगा और न किसी चीज की परेशानी। इसको लेकर इनर और आउटर का भी प्लान तैयार कर दिया गया। देखिये कैसे बनाया ट्रेफिक ने मास्टर प्लान |

नौ बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू

बता दें, 10वीं मोहर्रम (शिया समुदाय) असरे के जुलूस के चलते शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। जिसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जुलूस नाजिम साहब के इमामबाडा से चौक से प्रारम्भ होकर मेफेयर तिराहा (अकबरी गेट), नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज (लाल माधव) तिराहा, बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा से होते हुए कर्बला तालकटोरा पर पहुंचकर समाप्त होगा। इसके साथ ही महानगर व तेलीबाग में ताजिया दफनाये जाएंगे। इस दौरान पुराने लखनऊ में सुबह सात तो महानगर व तेलीबाग में नौ बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।

इस रास्ते नहीं जा सकेंगे

  • टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी वाहन नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की तरफ
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से कोई भी वाहन नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की तरफ
  • रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की तरफ
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की तरफ
  • हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की तरफ
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की तरफ
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी वाहन बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे
  • एवरेडी तिराहे से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की तरफ
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला ताल कटोरा की तरफ
  • आलमबाग की तरफ से विक्रम काटन मिल, ऐवररेडी तिराहे की तरफ
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी तिराहे की तरफ
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम् (यूनियन बैक) तिराहा से कर्बला तालकटोरा की तरफ
  • भूसा मंडी तिराहे से ऐवररेडी तिराहे की तरफ

मवैया तिराहे से ओबरब्रिज की तरफ जाने वाले वाहन एवरेडी तिराहा नहीं जा सकेंगे

इस रास्ते जा सकेंगे

  • गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर जा सकेंगे
  • मेडिकल कालेज, चौक होकर जा सकेंगे
  • मेडिकल कालेज या नाका की तरफ से जा सकेंगे
  • रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे
  • ऐशबाग होकर जा सकेंगे
  • टिकैतराय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे
  • राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे
  • भूसा मण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेंगे
  • भरत पुरी रोड, राजाजी पुरम होकर जा सकेंगे
  • सूर्यनगर, राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेंगे
  • लगडा फाटक रेलवे ओबर ब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम् या आलमबाग होकर जा सकेंगे
  • राजाजीपुरम, आलमनगर रोड होकर जा सकेंगे
  • ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेंगे
  • आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेंगे

Also Read: UP News: यूपी में पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते मोहर्रम पर खुलेंगे बेसिक व माध्यमिक स्कूल, शिक्षक संगठनों में रोष

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox