इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: एटीएम मशीन से जालसाजों द्वारा पैसा निकालने के कई मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उसमें जालसाजों ने अनोखे ठंग से 3.40 लाख रुपये निकाल लिए। खास बात ये थी की इस दौरान खाता धारकों के पास रुपए निकालने का मैसेज भी नहीं गया।
ऐसे निकाले 3.40 लाख रुपये
गोमतीनगर स्थित विपुलखंड में आरबीएल बैंक शाखा में बने एटीएम को जालसाजों ने अनोखे तरीका अपनाने हुए 3.40 लाख रुपये निकाल लिए। दशहर की दिन हुई इस घटना में हैकरों ने एक ही एटीएम मशीन में से आठ घंटे में कई दफा पैसे निकाल लिए।
दरअसल जालसाज एटीएम कार्ड डालने के बाद ट्रांजेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी करते थे और जब मशीन से रुपये निकालने की आवाज आने लगती थी तो आरोपी मशीन का पॉवर प्लग निकाल देते थे। ऐसे में एटीएम हैंग हो जाता था और कनेक्शन ऑफ होने के बावजूद रुपये तो बाहर आ जाते थे।
बैंक कर्मचारियों की मिली भगत की बात आई सामने
खाता धारक के पास पैसे निकालने का नोटिफिकेशन नहीं जाता था। जब अकाउंट होल्डर पासबुक अपडेट कराने पहुंचते थे तब उन्हें खाते से पैसे कट जाने के बारे में पता चलता था। अब लखनऊ की साइबर क्राइम की पुलिस ये पता करने में जुट गई है कि जालसाजों को इस टैक्निक के बारे में कैसे पता चला, क्या इस काम में बैंक कर्मचारियों की मिली भगत है। पुलिस के पास इस तरह से ठगी करने का पहला मामला सामने आया है।
1 बजे से रात 9 बजे तक निकले 3 लाख 40 हजार रुपये
विपुलखंड स्थित आरबीएल बैंक के मैनेजर के मुताबिक परिसर में ही एटीएम लगा हुआ है। पांच अक्टूबर को दशहरे की छूट्टी थी। इसी दिन दोपहर 1 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक मशीन से 3 लाख 40 हजार रुपये निकाले गए थे। वहीं इस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- Agra: तपन ग्रुप के ऑफिस व फैक्ट्ररी में इनकम टैक्स का छापा, छानबीन में जुटी टीम – India News (indianewsup.com)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…