Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। सोमवार की रात मुख्यमंत्री खुद शहर के 3 रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकले। रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी के पास और झूलेलाल मंदिर के पास स्थित रैन बसेरों में निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी खुद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बात भी की। साथ ही उनसे, मिलने वाली सुविधा का हाल भी पूछा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंदों को अपने हाथों से कम्बल और भोजन भी बांटा। इन रैन बसेरों में थे लोगों में से कोई इलाज को लेकर तो कोई प्रक्शा को लेकर लखनऊ आया है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने उनके लिए सभी प्रकार की सुविधा की सुविधा सुनिश्चित कराइ। साथ ही बाहर बैठे जरूरतमंदों से भी मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी ने कम्बल और भोजन वितरित किया।
अधिकारियों को दिया आदेश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों को इन रैन बसेरों में उत्तम गुणवत्ता वाली सुविधाएं दी जाएं। इसके अंतर्गत में रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कम्बल सुनिश्चित करने का आदेश दिया। जिनके पास भोजन नहीं है उन्हें भोजन दिया जाए। साथ ही साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर ठिठुर रहे जरूरतमंदों को ऊनि कपडे और लकंबल देने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: Lucknow: 53 वर्षीय दलित व्यक्ति पर युवक ने किया हमला, बचपन में दलित ने दिया था सहारा