इंडिया न्यूज,प्रयागराज:
Mafia Atiq Ahmed Wife Said प्रयागराज के लूकरगंज में नजूल यानी सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के महीनों बाद उस पर गरीबों के फ्लैट के लिए भूमि पूजन होने पर माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता सामने आईं और उस जमीन पर अपना दावा पेश कर दिया।
सोमवार को इस मसले पर प्रेस वार्ता बुलाकर शाइस्ता परवीन ने दावा किया कि वह जमीन उनके करीबी रफतउल्लाह की है और इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। क्षेत्रीय विधायक ने गलत ढंग से इसका भूमि पूजन कराया है। शाइस्ता ने इस जमीन के लिए लड़ाई लड़ने और उस पर दोबारा काबिज होने का पूरा प्रयास करने का भी ऐलान किया।
लूकरगंज स्थित इस जमीन पर पिछले साल माफिया विरोधी अभियान के दौरान प्रशासन ने बुलडोजर चलाया और उसे जब्त कर लिया था। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह नजूल जमीन यानी सरकारी है जिसे माफिया अतीक और उनके करीबियों ने बरसों पहले जबरन कब्जा कर लिया था। उसी जमीन पर पीडीए ने गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाने की परियोजना तैयार की जिसका रविवार को प्रयागराज आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन तथा शिलान्यास किया।
पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि हर फ्लैट 22.77 वर्ग मीटर क्षेत्र फल वाला होगा जिसमें दो कमरे, शौचालय, बाथरूम, किचन और बालकनी रहेगी। इस परियोजना को डेढ़ साल में पूरी करने की तैयारी पीडीए की ओर से की गई है। रविवार को वहां सीएम के भूमि पूजन के बाद क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि सीएम योगी ने गुंडा राज का खात्मा कर राम राज्य कायम किया है।