इंडिया न्यूज, वाराणसी:
Mahashivratri In Kashi महाशिवरात्री पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन की धूम नजर आई। हर तरफ हर हर महादेव की गूंज थी। भक्तों की अंधेरे में ही बाबा का दर्शन करने के लिए लंबी कतार लग गई। बाबा के भक्तों ने बेलपत्र और जल के साथ बाबा का अभिषेक किया तो काशी विश्वनाथ परिसर आस्था से ओत प्रोत हो गया। आज पूरी काशी शिवमय थी।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवरात्रि पर एक बजे तक 2.40 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर लिया था। बीते साल 2021 में रात तक 2.50 लाख लोगों दर्शन किए थे। आमतौर पर हर साल श्रद्धालु संख्या दो लाख तक निबट जाती थी। वहीं दोपहर में पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे और बाबा दरबार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
भोर 3.30 बजे बाबा दरबार का गर्भगृह खुला तो साज श्रृंगार के बाद बाबा का दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया। गोदौलिया और दशाश्वमेध के साथ ही गंगा द्वार से बाबा दरबार तक अनवरत कतार दिन चढ़ने तक मानो कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। सभी प्रमुख द्वारों से लोगों के आने और दर्शन पूजन व जलाभिषेक का क्रम जारी रहा।