Mainpuri By Election
इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh) । मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी कड़ी में डिंपल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैनपुरी का उपचुनाव आगामी पांच तारीख को होने जा रहा है। यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें हमारे आदरणीय नेता जी नहीं होंगे। डिंपल ने कहा कि हम सब जानते हैं कि ये चुनाव बहुत जल्द करा दिए गए हैं लेकिन हम निर्वाचन आयोग का सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा, हालांकि सबके मन में ये विचार तो आता ही होगा कि आखिर क्या जल्दी थी? चुनाव इतनी जल्दी कराने की क्या वजह थी? उन्होंने कहा कि नेता जी का परिवार केवल हम ही नहीं थे उनका परिवार यहां की सारी जनता थी। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की सारी जनता नेता जी का परिवार थी।
मैनपुरी में नेताजी ने कराए विकास के काम
डिंपल ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अभी हम लोग अपने दुःख से निकल नहीं पाए थे, तभी ये चुनाव होने जा रहा है। मेरा मानना है कि ये मेरा चुनाव नहीं है, मैनपुरी की धरती नेता जी की कर्मभूमि रही है, नेताजी ने अपने कितने साल यहां पर विकास कार्य कराए हैं। यहां के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है। यहां के लोगों को सम्मान देने का काम किया है। सबको बुलाकर आगे ले जाने का काम किया है।
ऐसे में ये चुनाव मेरा चुनाव है, ये नेता जी का चुनाव है और आप सभी का चुनाव होने जा रहा है। डिंपल ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एक-एक मत, एक-एक बटन जब साइकल पर दबेगा तो आने वाली पांच तारीख को हम सभी नेता जी को श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे और एक ऐसा ऐसा इतिहास रचेंगे।
डिंपल ने कहा कि इस उपचुनाव में हम एक ऐसी लकीर खींच लेंगे कि इतिहास में आने वाले पांच तारीख को कभी मिटाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जितने यहां बुजुर्ग खड़े हैं, मेरा मानना है कि उनका कोई ना कोई किस्सा नेताजी के साथ अवश्य रहा होगा। और अब जबकि नेताजी हमारे बीच नहीं है, लेकिन वो हमारे हृदय में सदैव रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘मैं 2024 का चुनाव कन्नौज से लड़ूंगा’; अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, जानिए क्या बोली भाजपा?
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…