Mainpuri
इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश में तीन सीटोंपर हो रहे उपचुनाव के लिए 05 दिसंबर को वोटिंग होनी हैं। इसी दौरान मतदान से पहले मैनपुरी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी एवं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने एक ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।
डिंपल यादव ने कहा मामले को संज्ञान में ले चुनाव आयोग
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है। डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी के होटल पाम,स्टेशन रोड पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ”मामले को संज्ञान में ले चुनाव आयोग”।
गौरतलब है कि रामपुर से आजम खान और खतौली से विक्रम सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद दोनों सीटें खाली घोषित हुई हैं। वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है। इन तीनों सीटों पर उपचुनाव की 05 दिसंबर को वोटिंग होगी और 08 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक विजय मिश्र की बहू का लखनऊ में 11 करोड़ का फ्लैट कुर्क, 1 दिसंबर को आया था फैसला