मैनपुरी में गणेशोत्सव के दौरान हनुमान का रोल निभा रहे एक शख्स की अचानक मंच पर ही मौत हो गई। मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है। रवि शर्मा नाम का कलाकार मंच पर डांस कर रहा था। बैकग्राउंड में रामधुन बज रही थी। तभी अचानक गिरा और फिर उठ नहीं सका। कुछ देर में रवि की मौत हो गई।
लोगों को लगा कि एक्टिंग कर रहे रवि
ये पूरा मामला बंशी गोहरा इलाके की है। राजा के बाग के रहने वाले रवि शर्मा कलाकार थे। वे परिवार के साथ रहते थे। वे पिछले 15 साल से रामलीला और अन्य कार्यक्रमों में हनुमान का रोल निभा रहे थे। शनिवार की रात वे बंशी गोहरा में चल रहे गणेशोत्सव में थे। हनुमान के रोल में वे डांस कर रहे थे। तभी उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई। उन्होंने स्टेज से हटने की कोशिश की। सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्होंने मुंह पर लगे मुखौटे को हटाने की कोशिश की। तभी बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। शुरूआत में लोगों को लगा कि वे एक्टिंग कर रहे हैं। लेकिन जब उठने में काफी देर हुई तो लोग दौड़े और अस्पताल ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों का कहना है कि रवि को कोई बीमारी नहीं थी। वहीं डॉक्टर मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहे हैं।
तीन दिन में लाइव मौत का ये दूसरा मामला
डांस के दौरान मौत का ये यूपी में तीन दिन के भीतर दूसरा मामला है। इससे पहले बरेली में गुरुवार की रात दोस्त के बर्थडे पार्टी में डांस-डांस करते करते 45 साल के प्रभात कुमार की मौत हो गई थी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…