Mainpuri
इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक की हत्या इसलिए कर दी कि उसने हत्यारे के खेत में काम करने से मना कर दिया था। बुधवार की दोपहर वह अपने खेत पर आलू की खोदाई कर रहा था। तभी आरोपी उसके पास पहुंचा और गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जांच में जुटी पुलिस
यह वारदात बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पैठ की है। दीपक सक्सेना एक खेत में आलू खोद रहा था। तभी वहां पड़ोसी गांव नगला रते निवासी राधे श्याम पहुंचा। राधेश्याम ने जेब से तमंचा निकाला और दीपक को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया।
वहीं मृतक के पिता का कहना है की एक दिन पहले मेरे बेटे से अपने खेत में काम करने के लिए राधेश्याम ने कहा था तो मेरे बेटे ने मना कर दिया था। इसी बात को लेकर आज गोली मार कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित का कहना है की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: महामंडलेश्वरों और पदाधिकारियों की हत्या के लिए मांगा था करोड़ों रुपए, आरोपी ने खोले बड़े राज