India News (इंडिया न्यूज़), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर अलग-अलग कई लड़कियों से शादी कर बैंकों से फर्जी तरीके से लोन लेने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एमबीबीएस की फर्जी डिग्रियां, आर्य समाज मंदिर का फर्जी तरीके से बनाया सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सहित एक एंबुलेंस, भारत सरकार और बीजेपी का स्टीकर लगी हुई एक आर्टिका कार बरामद की है।
दादरी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे आए शातिर को फिल्मों का शौक है। जिसके चलते बीते दिनों इसने संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस देखकर ना केवल जालसाजी और फ्रॉड बाजी करते हुए अपनी पहली पत्नी होने के बावजूद दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से फर्जी तरीके से आर्य समाज मंदिर का सर्टिफिकेट बना कर शादी कर ली। इसके बाद जब लड़की को आरोपी पूर्णव शंकर शिंदे की पहली शादी के बारे में पता चला तो इस बात को लेकर घर में पूजा और पूर्णव शंकर के बीच कहां सुनी होने लगी। जिसके बाद आरोपी पूजा की एमबीबीएस की डिग्री और आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लेकर फरार हो गया।
आरोपी इस सबके बाद भी नहीं रुका और फिर उसने एक और लड़की को अपने जाल में फंसा कर आर्य समाज मंदिर के बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट के माध्यम से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्णव शंकर शादी डॉट कॉम व अन्य सोशल साइटों के माध्यम से भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फँसाता था और फिर उनका नाम बदलकर उनके डॉक्यूमेंट में पूजा कुशवाहा कर लिया करता था। ताकि अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर वह बैंकों को चूना लगाने का काम कर सके।
लेकिन जब असली पूजा को पता चला कि उसकी एमबीबीएस की डिग्री का दुरुपयोग कोई और कर रहा है तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद इस पूरे मामले पर एक के बाद एक कई पहलू पुलिस के सामने खुलते चले गए जिन्हें देखकर खुद पुलिस भी चकरा गई।
आरोपी अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का जिला महामंत्री जलगांव महाराष्ट्र का बताता और अपनी लग्जरी गाड़ी पर भी लिखकर चलता था। ताकि कोई इस पर किसी तरीके का शक ना कर सके। इसको लेकर आरोपी ने अपूर्वा एक्स-रे इमेजिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड रखा ताकि कोई शक की गुंजाइश न रहे। इसके साथ ही आरोपी ने दो अलग-अलग नामों से जीएसटी बना ली। साथी ही एक फाउंडेशन बनाकर अस्पताल आदि के बिल बनाए जाते थे।
पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पकड़े गए आरोपी के पास से एक एम्बुलेंस, एक एसेंनट कार, एक मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, पूजा के नाम का जाली विवाह प्रमाण पत्र, 5 विवाह प्रमाण पत्र, 19 एमबीबीएस की डिग्री के पेपर और एक मेडिकल प्रमाण पत्र बरामद किया है।
Read more: MIMT कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक डॉक्टर शादाब खान ने बांटे तिरंगे, बताया स्वतंत्रता का महत्व
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…