होम / पूर्वाचल का आम गौरजीत बेहद खास है, अनूठी है सुगंध और स्वाद

पूर्वाचल का आम गौरजीत बेहद खास है, अनूठी है सुगंध और स्वाद

• LAST UPDATED : May 21, 2022

इंडिया न्यूज, Gorakhpur: mango gaurjeet :  बात दशहरी की हो तो इसके स्वाद से सभी परिचित हैं। पर पूर्वाचल का आम गौरजीत भी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस आम की खुशबू और स्वाद अनूठा है। दशहरी से अलग यह चूस कर खाने वाला आम है। खाने के बाद हल्की डकार के साथ देर तक आपको आम खाने का आभास कराता है। गौरजीत का एक अलग ही फ्लेवर है। दशहरी व चौसा काटकर खाए जाने वाले आम हैं, जबकि गौरजीत चूस कर खाया जाने वाला फल है।

सबको भाता है गौरजीत

गौरजीत पूरब का सबसे पहले तैयार होने वाला आम है। जून के प्रथम सप्ताह से यह डालियों पर ही पकने लगता है। बागवान इसी लिए पत्तियों के साथ इसकी बिक्री करता है। आकर्षक पीले व हल्के लाल रंग का गोल आकार के चलते यह दूर से ही लोगों को भाता है। आम के ठेले व दुकान में इसका एक अलग ही जलवा देखने को मिलता है। पास जाने पर इसकी सुगंध लोगों को अपना दीवाना बना लेती है। स्वाद व मिठास की तो बात ही खास है।

कम समय में लगते हैं फल

गौरजीत बेहद कम समय में तैयार होने वाला पौधा है। इसका पौधा पहले ही साल से फल देने लगता है, लेकिन उस समय डालियां कमजोर होती हैं। इस लिए फल लेने के लिए कम से कम तीन वर्ष का समय रखा जाता है। तीन वर्ष बाद इसमें करीब 30 से 40 किलो फल आने लगते हैं।

यह भी पढ़ेंः चाचा और भतीजा के बीच खान के ‘आजम’ पर सवाल

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई अब 6 जुलाई को

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox