होम / Manish Murder Accused Shift to Tihar Jail : 26 को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे मनीष के हत्यारोपी, गोरखपुर से तिहाड़ जेल शिफ्ट हुए पुलिसकर्मी

Manish Murder Accused Shift to Tihar Jail : 26 को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे मनीष के हत्यारोपी, गोरखपुर से तिहाड़ जेल शिफ्ट हुए पुलिसकर्मी

• LAST UPDATED : February 21, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Manish Murder Accused Shift to Tihar Jail : गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में आरोपी छह पुलिसवालों को गोरखपुर जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है। 26 फरवरी को उनकी पेशी नई दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में होनी है। (Manish Murder Accused Shift to Tihar Jail)

सोमवार की सुबह चार बजे के करीब भारी सुरक्षा के बीच मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी दारोगा जगत नारायण सिंह, अक्षय मिश्रा और अन्य पुलिसवालों को तिहाड़ जेल के लिए रवाना किया गया। सभी छह आरोपी पुलिसकर्मियों को 26 फरवरी को दिल्ली सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई शुरू होगी।

चार्जशीट सौंप चुकी है सीबीआई (Manish Murder Accused Shift to Tihar Jail)

मामले में सीबीआई अपनी चार्जशीट सौंप चुकी है। सीबीआई कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तिहाड़ शिफ्ट करने की जिम्मेदारी गोरखपुर जेल प्रशासन को सौंपी थी। पिछले शनिवार को पहली बार आरोपी दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में वर्चुअल तौर पर पेश हुए थे। (Manish Murder Accused Shift to Tihar Jail)

इस दौरान मारे गए कारोबारी मनीष गुप्ता के परिवारवालों के अलावा मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम भी कोर्ट पहुंची थी। आरोप है कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में आधी रात को घुसे छह पुलिसकर्मियों ने हत्या कर दी थी। मनीष अपने कुछ दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए थे।

(Manish Murder Accused Shift to Tihar Jail)

Also Read : Modi Touches Feet of BJP District President : मोदी ने क्यों छुए बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox