India News(इंडिया न्यूज़) उत्तराखंड: “ Mann Ki Baat” अल्मोड़ा जनपद के सभी बूथों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही हैं।वहीं, हरिद्वार जिले में भी सभी बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग प्रधानमंत्री की मन की बात सुनेंगे।
PM मोदी के मन की बात को 100 एपिसोड पूरे
मन की बात कार्यक्रम रिकॉर्ड बनाने जा रहा- निशंक
प्रदेश के अलग- अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए रेडियो पर 100वीं बार मन की बात करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 100वीं एपिसोड को लेकर भाजपा संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं, हरिद्वार जिले में भी सभी बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग प्रधानमंत्री की मन की बात सुनेंगे। आज रमेश पोखरियाल निशंक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम नए रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जन सामान्य से जुड़े हर मुद्दे को लेकर मन की बात कार्यक्रम में बात करते हैं। इसलिए देश की जनता प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ती है। इसके साथ ही हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में भाजपा नेता साधु संत और दूसरे वर्गों के सभी लोग पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।
वहीं, अल्मोड़ा जनपद के सभी बूथों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही हैं। जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने बताया कि जनपद के प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं व लोगों द्वारा भागीदारी कर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना जाएगा। इसके साथ ही शहीदों और सेवानिवत्त अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा ।