इंडिया न्यूज, मेरठ।
Marriage by Converting Girl to Religion : फेसबुक पर दोस्ती और दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेलिंग का मामला परतापुर थाने पहुंचा, जिस पर विहिप और हिंदू जागरण मंच के लोगों ने हंगामा किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर के दो युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों ने उसको पहले हापुड़ और फिर मेरठ स्थित परतापुर तिराहे पर बुलाया। इसी दौरान महिला का पति भी अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गया। मारपीट हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, छानबीन कर रही है।
बुलंदशहर की विशेष समुदाय की एक महिला ने धर्मांतरण करके हापुड़ के पिलखुवा के रहने वाले युवक से सात साल पहले शादी की थी। दोनों के बच्चे भी हैं। पुलिस के मुताबिक महिला की एक साल पूर्व फेसबुक पर दूसरे समुदाय के दो युवक रहमत व गुड्डू से दोस्ती हो गई थी। युवकों ने धर्म छिपाकर महिला से दोस्ती की। आरोप है कि दोनों युवकों ने छह महीने पहले मेरठ बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात कर दी। महिला का कहना है कि तभी से दोनों आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को कभी मुजफ्फरनगर, हापुड़ तो कभी मेरठ में बुलाते थे।
बुधवार को आरोपियों ने महिला को पहले हापुड़ बुलाया और फिर उसको लेकर मेरठ स्थित परतापुर तिराहे पर लेकर आ गए। इस मामले की भनक महिला के पति को लगी। पति ने तीन दोस्तों को पत्नी के पीछे लगा दिया। आरोपी महिला को लेकर परतापुर तिराहा स्थित एक होटल में ले आए, जहां पर पति के तीनों दोस्त भी पहुंच गए। होटल में हंगामा हो गया तो पति भी वहां पहुंच गया। इससे पहले मामला तूल पकड़ता, सूचना पर परतापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदू जागरण मंच का अध्यक्ष सचिन सिरोही साथियों के साथ परतापुर थाने पहुंचा और हंगामा किया। उन्होंने कहा कि सात साल पहले एक विशेष धर्म से हिंदू धर्म अपनाने वाली इस महिला को वापस पुराने धर्म में शामिल कराने की ये युवक कोशिश कर रहे थे। उन्होंने आरोपियों पर मजबूत कार्रवाई और महिला को उसके पति के साथ भेजने की मांग उठाई। महिला ने आरोपियों पर दुष्कर्म और छह महीने से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। देर रात तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस का कहना है कि महिला के साथ परतापुर तिराहे पर कोई घटना नहीं हुई।
(Marriage by Converting Girl to Religion)