होम / Mathura Breaking: आरएसएस संगठनों की 3 दिवसीय समन्वय बैठक, उत्तराखंड के प्रचारकों के साथ बनाएंगे रणनीति

Mathura Breaking: आरएसएस संगठनों की 3 दिवसीय समन्वय बैठक, उत्तराखंड के प्रचारकों के साथ बनाएंगे रणनीति

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mathura Breaking: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 22 अगस्त को मथुरा पहुंचेगे। जहां वह तीन दिवसीय बैठक में शामिल होंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत 24 अगस्त तक जिले में रहेंगे। प्रवास के दौरान सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही संघ प्रमुख पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के प्रचारकों संग बैठक करेंगे। जिसमें की उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के तकरीबन 55 संघ पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। वृंदावन के प्रमुख संतों, धर्माचार्यो व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठितजनों से भी संघ प्रमुख की शिष्टाचार भेंट होने की खबर सामने आ रही है।

2025 में संघ स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण

बता दें कि सरसंघचालक मोहन भागवत बैठक के दौरान बृज क्षेत्र के प्रचारक भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित अपने क्षेत्रों की विगत तीन महीने की दायित्व प्रगति की रिपोर्ट बैठक में सौंपेंगे। जिसके बाद रिपोर्ट की समीक्षा कर प्रभावी कार्यशैली के लिए जरूरी मंत्र दिए जाएंगे। उसके साथ ही साल 2025 में संघ स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के आयोजन की रूपरेखा तय की जाएगी।

इन मुद्दे पर रहेगी खास नजर

वहीं बैठक में संघ प्रमुख हरियाणा में हुई हिंसा और मणिपुर के तनावपूर्ण हालात को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। साथ आगामी आम चुनाव और अगले साल देश में लोकसभा चुनाव पर भी बात की जाएगी। सरसंघचालक मोहन भागवत बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक-आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जरूरी मार्गदर्शन देंगे। संघ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर उत्तराखंड में हुई हलचलों को लेकर भी चर्चा प्रस्तावित है। पश्चिमी यूपी में लव जेहाद की वजहों और इस चुनौती से निपटने को लेकर भी मंथन संभव है।

  • मथुरा ब्रेकिंग। राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) की क्षेत्रीय प्रांत बैठक: संघ प्रमुख होंगे शामिल,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रचारकों के साथ बनाएंगे रणनीति।
  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 3 दिवसीय क्षेत्रीय प्रांत बैठक मंगलवार से वृंदावन के केशव धाम में आयोजित होगी।
  • बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होने के लिए मथुरा के वृंदावन पहुंच रहे हैं।
  • तीन दिवसीय बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रचारक उपस्थित रहेंगे।
  • प्रचारकों के साथ संघ प्रमुख आगामी रणनीति को लेकर करेंगे चर्चा।

Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस से संबंधित 2 मामलों में सुनवाई आज  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox