India News (इंडिया न्यूज़), Mathura Breaking: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 22 अगस्त को मथुरा पहुंचेगे। जहां वह तीन दिवसीय बैठक में शामिल होंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत 24 अगस्त तक जिले में रहेंगे। प्रवास के दौरान सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही संघ प्रमुख पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के प्रचारकों संग बैठक करेंगे। जिसमें की उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के तकरीबन 55 संघ पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। वृंदावन के प्रमुख संतों, धर्माचार्यो व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठितजनों से भी संघ प्रमुख की शिष्टाचार भेंट होने की खबर सामने आ रही है।
बता दें कि सरसंघचालक मोहन भागवत बैठक के दौरान बृज क्षेत्र के प्रचारक भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित अपने क्षेत्रों की विगत तीन महीने की दायित्व प्रगति की रिपोर्ट बैठक में सौंपेंगे। जिसके बाद रिपोर्ट की समीक्षा कर प्रभावी कार्यशैली के लिए जरूरी मंत्र दिए जाएंगे। उसके साथ ही साल 2025 में संघ स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के आयोजन की रूपरेखा तय की जाएगी।
वहीं बैठक में संघ प्रमुख हरियाणा में हुई हिंसा और मणिपुर के तनावपूर्ण हालात को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। साथ आगामी आम चुनाव और अगले साल देश में लोकसभा चुनाव पर भी बात की जाएगी। सरसंघचालक मोहन भागवत बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक-आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जरूरी मार्गदर्शन देंगे। संघ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर उत्तराखंड में हुई हलचलों को लेकर भी चर्चा प्रस्तावित है। पश्चिमी यूपी में लव जेहाद की वजहों और इस चुनौती से निपटने को लेकर भी मंथन संभव है।
Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस से संबंधित 2 मामलों में सुनवाई आज
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…