India News(इंडिया न्यूज़),Mathura News: मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर आगरा मंडल कमिश्नर ने निरीक्षण किया। इसके उपरांत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आज व्यवस्थाओं का जायजा लेने आगरा मंडल कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी मथुरा पहुंची। उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर बिंदु बार व्यवस्थाओं की समीक्षा की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालु के आगमन और वाहनों के पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ के नियंत्रण पर गहनता से मंथन किया।
कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और वृंदावन बांके बिहारी पर भीड़ अधिक रहती है। भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन के साथ मंथन किया गया है। जन्माष्टमी पर श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
Lucknow News: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ आयुष्मान भारत कार्यक्रम किया शुरू