Mathura
इंडिया न्यूज़, मथुरा (Uttar prades) । सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का खुमार इस समय युवा पीढ़ी के अलावा महिला और पुरुषों में ऐसा चढ़ा हुआ है कि वह कहीं भी खड़े होकर वीडियो बनाने लगते हैं। वीडियो बनाने के दौरान वह यह भी नहीं सोचते कि उसका आखिर अंजाम क्या हो सकता है। वीडियो बनाने के चक्कर में तमाम लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन फिर भी लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते हैं।
ऐसा ही एक मामला बुधवार को मथुरा में सामने आया है। यहां एक युवक पर इंस्टाग्राम रील बनाने का खुमार इतना चढ़ा कि रेल इंजन पर चढ़ गया। वह वीडियो बना रहा था कि अचानक हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया, और पलक झपकते ही युवक झुलस गया। उसकी हालत नाजुक है। उसे मथुरा से आगरा रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक करीब 80 फीसदी झुलसा है।
युवक को आगरा के लिए किया रेफर
युवक पन्ना पोखर निवासी हर्ष पाल अपने एक दोस्त के साथ मालगोदाम रोड पर मालगाड़ी के डिब्बे पर खड़े होकर वीडियो शूट करने लगा। इसी दौरान ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। पलक झपकते ही युवक बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय लोगो ने आरपीएफ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को मथुरा के जिला अस्पताल लेकर पहुंची। आरपीएफ के सिपाही ने बताया कि युवक वीडियो रील रेल के ऊपर खड़ा होकर बना रहा था। इस दौरान में करंट की चपेट में आया है।
डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने बताया कि हर्ष पाल नाम का एक युवक को पुलिस लेकर अस्पताल आई थी। वह करंट की चपेट में आया था और लगभग 80 प्रतिशत तक जला हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद उसको आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अब नहीं दिखाना होगा बोर्डिंग पास, फेस स्कैनर मशीन के जरिए होगी एंट्री
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…