Mau:
इंडिया न्यूज़, Mau (Uttar Pradesh): मऊ शहर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है, यहां पर ताना-बाना बुनकर लोग अपने घर की आजीविका चलते है। इन्हीं में एक बुनकर परिवार के बेटे ने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट में सफलता प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन कर दिया। बेटे की इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर बुनकर के घर पर लोगों का बधाई देने का तांता लग गया। वही परिवार वालों ने भी बेटे शाह फहद को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आर्थिक मंदी में बच्चे को मुश्किल से पढ़ाया
मऊ नवापुरा पूरब मोहल्ले के रहने वाले इम्तियाज अहमद के बेटे शाह फहद ने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। परिवार वालों में खुशी का माहौल है। वहीं इम्तियाज अहमद एक बुनकर है जो इस आर्थिक मंदी में अपने बच्चे को बड़ी मुश्किल से पढ़ाया है। जिसके बाद आज इम्तियाज अहमद के बेटे ने पिता का नाम रोशन कर दिया। कक्षा एक से पांच तक शाह फहद ने प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू की थी। आज इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हो गया। फिलहाल बुनकर के बेटे ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया।
ये भी पढ़े –छोटी सी बात पर 10 दबंगों ने घर में घुसकर मचाया तांडव, लड़की का फाड़ डाला गला