इंडिया न्यूज, लखनऊ: Mayawati in BSP meeting यूपी विधान सभा चुनाव में बसपा के नतीजों से लोग तो हैरान है ही, खुद पार्टी सुप्रीमों मायावती भी हैरान हैं। उन्होंने पार्टी की बैठक में कहा कि मै नतीजों से हैरान हूं।
मायावती ने बैठक में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के नतीजे इतने ज्यादा खराब आए जिसकी बसपा को उम्मीद नहीं थी। चुनाव में बसपा से जुड़ा मुस्लिम वोट भी एक तरफा समाजवादी पार्टी की तरफ गया। मायावती ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं से कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली व नीतियों से दुखी होने के बावजूद हिंदू समाज ने भाजपा को वोट दिया।
जिससे कि समाजवादी पार्टी का गुंडा, माफिया, आतंकी, हल्ला बोल व भ्रष्ट राज वापस न आ जाये। भाजपा के एक बार फिर सत्ता में वापस आने बसपा को जबरदस्त राजनैतिक नुकसान हुआ। इसके लिए समाजवादी पार्टी और अधिकांश मुस्लिम समाज पूरी तरह से जिम्मेदार व कसूरवार है।
Also Read : Youth Died for Celebrating BJP Victory : भाजपा की जीत पर बांटी थी मिठाई, पड़ोसियों ने पीटकर बाबर को मार डाला