Mayawati Tweet
इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश उपचुनाव हाल ही में ख़त्म हुआ है। ऐसे में मैनपुरी में सपा की जीत और रामपुर में भाजपा की जीज पर आजम खान के करीबी की हार का मामला गरमाया हुआ है। रामपुर में सपा की हार को आजम खान की हार से जोड़ कर देखा जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में इसे सपा-भाजपा की मिलीभगत का नाम दिया जा रहा है। कई नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बसपा प्रमुख मायावती का ट्वीट
रामपुर में सपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने ट्वीट किया है कि “यूपी के मैनपुरी लोकसभा चुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आज़म खान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध काम वोटिंग करवा कर सपा की पहली हार पर चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं” मायावती का ट्वीट अभी ख़तम नहीं हुआ बाकि मुस्लिमों को आगाह करते हुए वह रीट्वीट करती हैं कि “इस मामले में खासकर मुस्लिम समाज को काफी संतान करने व समझने की जरुरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खटोली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार की भी लेकर वहां काफी संदेह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है। ” ट्वीट में मायावती ने भी सपा को मुस्लिम विरोधी बताते हुए भाजपा की रामपुर में जीत को सपा-भाजपा की योजना बताया है।