इंडिया न्यूज, सहारनपुर।
MBBS Students Sought Death from President : ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इच्छा मृत्यु की मांगी है। चूंकि बीच में पढ़ाई बंद होने से परेशान मेडिकल कॉलेज के छात्र काफी परेशान हैं। इस दौरान उन सभी लोगों ने उन्होंने कलक्ट्रेट में पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर उनका भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एमसीआई ने मान्यता खत्म कर दी। ऐसे में फिर भी गुमराह करके उन्हें पढ़ाते रहे। छात्रों का कहना है कि उन्हें कोर्ट से भी राहत नहीं मिल सकी। ऐसे में उनका जीवन अंधकारमय हो गया है, इसलिए वो इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं।
दरअसल, सहारनपुर जिले के गांव महेशपुर के रहने वाले छात्र शिवम शर्मा, सहारनपुर के विभोर गोस्वामी, मुजफ्फरनगर के रहने वाले रिजवान और विज्ञनेश ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 12 छात्र-छात्राओं के नाम थे। नीट क्वालीफाई करने के बाद साल 2016 में 66 छात्रों ने सहारनपुर के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। छात्रों का दावा है कि एडमिशन से पहले छात्रों की काउंसिलिंग भी हुई। एडमिशन के 3 महीने बाद ही एमसीआई ने मान्यता रद कर दी। इसकी सूचना छात्रों को नहीं देकर कॉलेज प्रशासन लगातार 5 साल तक पढ़ाई कराता रहा।
(MBBS Students Sought Death from President)
Also Read : Yogi will Not Get Walkover in Elections : चंद्रशेखर ने साधा योगी पर निशाना, पांच साल के कार्यकाल पर सवाल