होम / Medical College: इन मेडिकल कॉलेजों को लगा करोड़ों का जुर्माना, दिया 2 महीने का अल्टीमेटम

Medical College: इन मेडिकल कॉलेजों को लगा करोड़ों का जुर्माना, दिया 2 महीने का अल्टीमेटम

• LAST UPDATED : May 25, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),Medical College: यूपी के अधिकांश मेडिकल कॉलेजों पर NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने जुर्माना लगा दिया है। इसमें KGMU, BHU, RML सहित प्रदेश के नामचीन सरकारी और Private मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

सख्त एक्शन कॉलेजों पर

उत्तर प्रदेश के बहुत से मेडिकल कॉलेजों पर एनएमसी ने जुर्माना लगाया है। इसमें केजीएमयू, बीएचयू, आरएमएल जैसे प्रदेश के प्रमुख सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेजों पर दो लाख से लेकर 20 लाख रुपये की पैनल्टी लगाई गई है। NMC के द्वारा की गई ऑनलाइन जांच में इन कॉलेजों में मानक पूरे नहीं होने का पता चला है। इनें सात दिन की मोहलत दी गई है जुर्माना जमा करने की। इन कॉलेजों को एमबीबीएस की सीटों पर जुर्माने के साथ अनुमति भी दी गई है। इन्हें दो महीने की अवधि दी गई है मानक पूरे करने के लिए।

ये भी पढ़ें: पत्नी ने तवे से फोड़ा पति का सिर, फिर रात भर उसके साथ…

मानक पूरे नहीं करने वाले मेडिकल कॉलेजों पर एनएमसी ने सख्जा कसा दिया है। चेतावनी के बाद भी मानक पूरे नहीं होने पर अब ऐसे सभी कॉलेजों पर जुर्माना लगाया गया है। सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों पर लगाए गए कुल जुर्माने की धनराशि करोड़ों में है। एनएमसी पिछले सालों में मेडिकल कॉलेजों द्वारा सीटों बढाने के आवेदनों पर जाँच कराती रही है। इस बार नियामक संस्था द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों से मानकों का पूरा जांची ऑनलाइन मांगा गया था। उन्हें चेताता भी गया था, परंतु कोई सुधार नहीं हुआ।

इन कॉलेजों पर लगा जुर्माना

KGMU में सरकारी कॉलेजों में सर्वाधिक 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं अन्य कॉलेजों पर यह राशि कम है – बीएचयू पर 12 लाख, अयोध्या के मेडिकल कॉलेज पर 12 लाख, बदायूं मेडिकल कॉलेज पर 12 लाख, आरएमएल पर 4 लाख, और सैफई स्थित आर्युविज्ञान संस्थान पर 4 लाख और झांसी मेडिकल कॉलेज पर 3 लाख रुपये जुर्माना लगा है। इसके अलावा, बस्ती, देवरिया, फतेहपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, एटा, अंबेडकर नगर, बांदा, सहारनपुर और जालौन के मेडिकल कॉलेजों पर 2-2 लाख का जुर्माना लगा है।  दो महीने के बाद मानकों का पुनरीक्षण करने की भी चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मतदान के बीच सपा प्रत्याशी को किया गया नजरबंद! सामने आया मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox