इंडिया न्यूज, मेरठ:
Meerut Crime मेरठ में सेल लगा कर बा्रंडेड कंपनी की नकली शर्ट बेची जा रही थी। छापामारी हुई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। सेल एक होटल में चल रही थी। सूचना मिलने पर गुरुग्राम से आई टीम ने नौचंदी थाना पुलिस को साथ लेकर छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर लुई फिलिप की नकली शर्ट बड़ी संख्या में बरामद की। ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया गढ़ रोड के एक होटल में कपड़ों की सेल लगने की जानकारी हुई थी, जिसमे लुई फिलिप ब्रांड की नकली शर्ट बेची जा रही थी।
शनिवार दोपहर को वह टीम के साथ नौचंदी थाने पहुंचे और पुलिस को लेकर होटल पहुंचे। सेल में लुई फिलिप की 80 नकली शर्ट थी, जो आधे से भी कम रेट में बेची जा रही थी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। टीम ने तहरीर दी दी है। धीरेंद्र ने बताया कि बरामद शर्ट की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा की है। इस सिलसिले में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Read More: UP Shivered Due To Severe winter: कड़ाके की सर्दी से कंपकंपाया यूपी, कई जिलों में बारिश की संभावना