होम / Meerut Crime: मेरठ में बेची जा रही थी ब्रांडेड कंपनी की नकली शर्ट, छापामारी में हुआ खुलासा

Meerut Crime: मेरठ में बेची जा रही थी ब्रांडेड कंपनी की नकली शर्ट, छापामारी में हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : January 8, 2022

इंडिया न्यूज, मेरठ:

Meerut Crime मेरठ में सेल लगा कर बा्रंडेड कंपनी की नकली शर्ट बेची जा रही थी। छापामारी हुई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। सेल एक होटल में चल रही थी। सूचना मिलने पर गुरुग्राम से आई टीम ने नौचंदी थाना पुलिस को साथ लेकर छापामार कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में Meerut Crime

इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर लुई फिलिप की नकली शर्ट बड़ी संख्या में बरामद की। ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया गढ़ रोड के एक होटल में कपड़ों की सेल लगने की जानकारी हुई थी, जिसमे लुई फिलिप ब्रांड की नकली शर्ट बेची जा रही थी।

एक लाख से ज्यादा कीमत की शर्ट हुई बरामद Meerut Crime

शनिवार दोपहर को वह टीम के साथ नौचंदी थाने पहुंचे और पुलिस को लेकर होटल पहुंचे। सेल में लुई फिलिप की 80 नकली शर्ट थी, जो आधे से भी कम रेट में बेची जा रही थी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। टीम ने तहरीर दी दी है। धीरेंद्र ने बताया कि बरामद शर्ट की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा की है। इस सिलसिले में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Read More: UP Shivered Due To Severe winter: कड़ाके की सर्दी से कंपकंपाया यूपी, कई जिलों में बारिश की संभावना

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox