इंडिया न्यूज, मेरठ:
Meerut Crime मेरठ के विद्या नालेज पार्क में बीबीए की परीक्षा देने गए 25 छात्रों के मोबाइल और पर्स चोरी कर लिए गए। छात्रों ने कालेज के गेट पर करीब चार घंटे तक जमकर हंगामा किया। कालेज प्रशासन ने पुलिस बुलाकर छात्रों को गेट से हटाया। पुलिस ने छात्रों को कार्रवाई का भरोसा देकर वापस लौटाया।
दीवान इंस्टीट्यूट के छात्रों का परीक्षा केंद्र जानी थाने के बागपत रोड स्थित विद्या नालेज पार्क में लगाया था। बीबीए सेकेंड ईयर के छात्र परीक्षा देने के लिए दस बजे कालेज में प्रवेश कर गए। उनकी स्कूटी और बाइक कालेज के गेट के पास पार्किंग में खड़ी करा दी थी। साढ़े दस बजे छात्रों की परीक्षा शुरू हो गई थी। 12 बजे परीक्षा खत्म होने पर छात्र बाहर आए। देखा गया कि छात्रों की स्कूटी और बाइक की डिग्गी के लाक टूटे हुए हैं। डिग्गी के अंदर से 25 छात्रों के मोबाइल, पर्स और घड़ी चोरी कर ली गई।
कालेज प्रशासन की तरफ से हाथ खड़े कर दिए। उसके बाद छात्र कालेज गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शाम को करीब चार बजे कालेज प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने छात्रों को भरोसा दिया कि उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए जाएंगे। उसके बाद सभी के मोबाइल बरामद किए जाएंगे। तब छात्र कालेज गेट से उठकर अपने घर लौट गए।
Connect With Us : Twitter Facebook