Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । मेरठ में मंगलवार सुबह मिले 5 साल के बच्चे के शव की शिनाख्त हो गई है। बच्चे का नाम मानव है। पुलिस ने हत्यारोपी दीपक को भी दबोच लिया है। उसने पूछताछ में हत्याकांड के सारे राज खोल दिए हैं। मानव दिल्ली का रहने वाला था। दीपक उसका पड़ोसी है। दीपक ने दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वाले हीरालाल के पांच वर्षीय पुत्र मानव की हत्या की थी। इसके बाद उसका शव खेत में लाकर फेंक दिया था।
पांच वर्षीय मानव की हत्या के पीछे क्या कारण है। पुलिस यह जानने में लगी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी दीपक करीब 18-19 साल का है और नशे का आदी है। उसने हत्या क्यों की है, इसका कारण जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है।
मंगलवार सुबह खेत में मिला था शव
दरअसल, मेरठ में इंचौली थाना क्षेत्र के नंगली ईशा गांव में मंगलवार को खेत में बच्चे की सिरकटी लाश मिली थी। उसके हाथों को कुत्ते नोच रहे थे। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई थी। मेरठ पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर शव की शिनाख्त की। इसके बाद दिल्ली की प्रीत विहार पुलिस आरोपी दीपक को पकड़कर उसकी निशानदेही पर मेरठ के इंचौली क्षेत्र में लाई। उसे मौके पर ले जाया गया, जहां उसने शव फेंका था।
तीन दिसंबर को की थी हत्या
एसपी देहात केशव कुमार को बताया कि वह 30 नवंबर को पांच वर्षीय मानव को साथ लेकर निकल गया था। जिसके बाद वह तीन दिसंबर को मेरठ के मवाना क्षेत्र में अपनी एक रिश्तेदार के यहां पहुंचा। रिश्तेदार के यहां रुकने के बाद अगले दिन चला और उसके बाद बच्चे की हत्या कर दी। उसने शव को हाईवे स्थित ईंख के खेत में फेंक दिया।
30 नवंबर को दर्ज हुआ था गुमशुदगी का केस
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के एसीपी के मुताबिक, 30 नवंबर को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तभी से दोनों की तलाश जारी थी। बच्चे के परिजनों ने दीपक पर शक जताया था।
पांच दिसंबर की रात में थाना क्षेत्र से ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ में पूरी जानकारी दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की दो गाड़ियों में सवार सात पुलिसकर्मी एसीपी हीरालाल के नेतृत्व में हत्यारोपी दीपक के साथ मेरठ आए। शव मिलने पर दिल्ली पुलिस आरोपी दीपक को अपने साथ ले गई। वहीं इंचौली थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: ससुर ने बहू के लिए खोजा रिश्ता, शादी की उठाई पूरी जिम्मेदारी, बेटी बनाकर किया विदा