Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में भीषण आग लग गई। मिल में अचानक टरबाइन फटा, जिसके कारण आग लग गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। वही मिलकर अधिशासी अभियंता ने आग की घटना से घबराकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। अधिशासी अभियंता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल मेरठ में आग लगने के कारण अधिशासी अभियंता की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अपर मुख्य सचिव चीनी को तत्काल घटना स्थल पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।
दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर
ये मामला मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के मोहद्दीनपुर शुगर मिल का है। जहां मिल के टरबाइन ब्लॉक से अचानक काला धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख आसपास के लोग और मिल के कर्मचारी दौड़े तो पता चला कि आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल रेस्क्यू टीमें मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं
वहीं मिल के अंदर हताहत हुए लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल में भीषण आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। शुगर मिल के कर्मचारी फायर विभाग के लोग और पुलिस अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई जा रही हैं। ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद साक्षी महराज ने बताया आफताब के अंतिम संस्कार का तरीका, दे डाला विवादित बयान
यह भी पढ़ें: असलहा फैक्ट्री का खुलासा, निकाय चुनाव में खूनखराबे के लिए बन रहे थे हथियार, चार अरेस्ट