Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। पुलिस से बदसलूकी और अभद्रता के आरोप में पकड़े गए इशांत उर्फ ईशु को लेकर जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सफ़ाई दी है। दिनेश खटीक ने कहा कि पकड़ा गया शख्स एक खनन माफिया है, उससे उनका कोई संबंध नहीं है। मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि उनका उससे कोई वास्ता नहीं है।
मंत्री ने मेरठ जिले की मवाना थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मवाना थाने की पुलिस खनन कराती है। मंत्री ने कहा कि पुलिस खनन माफियाओं संग मिली हुई है। मंत्री ने अपने चचेरे भाई के बेटे को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर कहा कि जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है उससे उनका कोई रिश्ता तक नहीं है।
इसलिए भतीजे की हुई गिरफ्तारी
बता दें कि पुलिस थाने में जाकर ईशांत उर्फ इशू ने खनन के आरोप में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने के लिए थाने में जाकर पुलिस से अभद्रता की थी। जिसमें पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, सरेराह SBI ग्राहक सेवा संचालक से की थी लूट