Meerut News
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । मेरठ के हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह गंगा नदी पार कर रहे 15 लोगों से भरी नाव डूब गई। नाव में सवार 10 लोग तैरकर बाहर सुरक्षित आ गए है, लेकिन अभी भी पांच लोग लापता है। घटना की सूचना पर डीएम, एएसपी समेत भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे है। हादसे का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है। सीएम ने अधिकारियों राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
नाव में सवार थे 15 लोग
मेरठ से 45 किमी. दूर हस्तिनापुर में भीमकुंड गंगा घाट पर पुल का एप्रोच मार्ग टूट गया है। इससे गंगा उस पार जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। मंगलवार की सुबह गंगा उस पार जाने के लिए 15 से 16 लोग नाव में बैठकर रवाना हुए। बताया जाता है कि गंगा में तेज बहाव होने के कारण नाव डूब गई और सवार 15 लोग भी डूबने लगे। बताया जाता है कि 10 लोग तैरकर गंगा से बाहर निकल गये है। घटना की सूचना पर हस्तिनापुर, मवाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा बड़ा होने के कारण पुलिस ने सूचना उच्चाधिाकारियों को दिया। नाव हादसे की सूचना पर डीएम दीपक मीणा भी मौके पर पहुंचे। लापता लोगों की तलाश के लिए पीएसी की मोटरबोट भी मंगाई गई है। गंगा नदी में डूबे लापता लोगों की तलाश के सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जो नौ लोग तैरकर लौट आए, वे सभी काफी घबराए हुए हैं। नाव दुर्घटना के क्षेत्र में हड़ंकप मच गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है।
पांच लोग अभी भी लापता
नाव डूबने के बाद 10 लोग तो सुरक्षित बाहर निकल आए है, लेकिन अभी भी पांच लोग लापता बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि लापता लोगों में महेश कुमार निवासी भीमनगर शिक्षक और मोनू टावर कर्मी अरुण निवासी भीम नगर शामिल हैं। लापता लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। घटना स्थल पर चीख-पुकार मची हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ में नाव डूबने के हादसे का लिया संज्ञान। डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश। युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव हादसे के मौके पर मौजूद सभी अधिकारीयों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ,एसडीआरफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, आखिरी ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके, ऐसे जिताया पूरा मैच
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…