Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में नशे के खेल का पर्दाफाश हो गया। जेल पर चेकिंग के दौरान एक वकील को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी चप्पलों में से करीब 2400 नशे की गोलियां बरामद की गई है। अहम बात यह है कि जिस कैदी से मिलने यह वकील आया था उसकी चप्पलें भी वकील की चप्पलों की तरह ही है। केवल चप्पल बदलनी थी और गोलियां जेल के अंदर।
कैदी से मिलने जेल पहुंचा था वकील
मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का है। जहां सुबह से लेकर शाम तक कैदियों से मिलने वालों की कतार लगी रहती है। वैसे तो जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामान ले जाना मना है। लेकिन जेल के अंदर नशे का सामान कैसे जाता है। आइए आज हम आपको बताते हैं।
तस्वीरें मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार से गिरफ्तार अनुज गुप्ता नाम के वकील की हैं। मेरठ के मेडिकल थाना पुलिस ने अनुज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोप यह है कि अनुज गुप्ता एक कैदी से मिलने जेल पर गए थे। मिलाई के समय अनुज गुप्ता ने जो चप्पले पहनी थी, उसमें नशे की गोलियां भरी हुई थी। जहां अनुज गुप्ता जेल में नशे की गोलियों की तस्करी कर रहे थे। इसी आरोप में मेडिकल थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वकील की हकीकत हुई बेपर्दा
इन चप्पलों के अंदर नशे में इस्तेमाल की जाने वाली अल्प्रेक्स की 2400 गोलियां भरकर ले जाया गया था। जैसे ही अनुज गुप्ता कैदी से मिलते तो यह और कैदी आपस में चप्पल बदल लेते और नशे की गोलियां जेल के भीतर पहुंच जाती। पिछले काफी समय से आते हैं और शायद चप्पल बदल कर नशे की गोलियों की तस्करी करते हैं। लेकिन आज चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध चप्पलों को पकड़ लिया। जिसके बाद तलाशी ली गई तो हकीकत बेपर्दा हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण के 268 मामले दर्ज, BJP MLA ने कहा- गैर जमानती बनाया जाए कानून, फांसी होनी चाहिए
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…