इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। पुलिस ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र से स्मैक बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत 50 लाख बताई गई है। आरोपियों के पास से 16 लाख रुपये व जेवरात भी बरामद हुए हैं। ब्रह्मपुरी पुलिस ने स्मैक बेचने वाले तीन आरोपी शादाब, शानू और नौशाद निवासी कबाड़ी बाजार पत्थर वाली गली ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि तीनों आरोपी शातिर हैं और स्मैक बेचकर अवैध तरीके से धन अर्जित करते हैं। मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर ही यह सारा सामान बरामद हुआ है। अभी पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि स्मैक बेचने वालों का मेरठ में बड़ा गैंग है।
यह भी पढ़ेंः Gorakhpur News : बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया