Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । मेरठ में देर रात गौकशी की फिराक में बैठे गौकशों से मुंडाली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक गौकश घायल हो गया। जबकि दो गौकश मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मौके से पुलिस ने बाइक, तमंचा, जिंदा खोखा कारतूस, रस्से, कुल्हाड़ी व छुरे बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि मुंडाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौकश भगवानपुर के जंगल में गौकशी के इरादे से बैठे हैं।जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो गौकश पुलिस को देख फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोकश कायस्थ बड्डा निवासी दिलदार के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी शकील व शौकीन फरार हो गए।
घायल बदमाश पर दर्ज हैं 25 मुकदमे
पुलिस ने मौके से एक साइन बाइक,एक तमंचा,3 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस,2 रस्से,एक कुल्हाड़ी तथा 3 छुरे बरामद किया। पुलिस ने बताया कि घायल गौकश दिलदार पर 25 मुकदमे दर्ज हैं। और गौकशी के मामले में मुंडाली थाने से वांछित चल रहा था। फरार दोनों गौकशों की तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश