Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। होशियार खबरदार… आ गया है ड्रोन। मिटाने शराब माफिया के डॉन को। यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। मेरठ पुलिस ने एक ऐसा अभियान चलाया है, जिससे शराब माफिया अब बच नहीं पाएगा। मेरठ पुलिस ने शराब माफियाओं को चिन्हित करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू किया है, जो जगह-जगह जाकर आसमान से उन शराब के डॉन को ढूंढेगा। इस ड्रोन से अब कोई भी शराब माफिया नहीं बच पाएगा।
देहात क्षेत्र में चलाया जा रहा अभियान
मेरठ पुलिस ने देहात के क्षेत्र में ड्रोन के तहत यह अभियान चलाया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराधी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह पहल शुरू की गई है। इसके तहत हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लहन पुलिस को मिला है, जो की नष्ट कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कि हस्तिनापुर इलाके में कुछ जगह ऐसी थी, जहां जा कर भी ये नहीं पता चल सकता है कि वहां अवैध रूप से शराब बनाने का काम चल रहा है। ड्रोन की मदद से ऐसी कई भट्टी सामने आई है। 100 से ज्यादा लोगो को चिन्हित किया गया है और मेरठ के सारे देहात थाना क्षेत्र के सभी शराब माफियाओं का सत्यापन किया जा रहा है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि ड्रोन से काफी मदद मिली है और शराब माफियाओं पर लगाम लगाएगा। उन्होंने बताया कि हजारों लीटर लहन बरामद हुआ है जिसको नष्ट कराया जा चुका है और आगे भी ऐसे ही कार्रवाई चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें: Varanasi: 31 दिसंबर-एक जनवरी के लिए नए नियम, काशी जाने का है प्लान, तो ये खबर आपके लिए है ज़रुरी
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…