Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। मेरठ में बैटरी रिक्शा चालक को रिक्शा में बैठे 4 युवकों से किराए के पैसे मांगना भारी पड़ गया। चारों युवकों ने मिलकर रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नही आरोपियों ने तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया। रिक्शा चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और थाना लिसाड़ी गेट पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
दरअसल आपको बता दे की लिसाड़ी गेट के कांचा का पुल गली नंबर एक रहने वाले साकिब पुत्र निसार ने बताया की वह बैट्री रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार वह घंटाघर पर सवारी के इंतजार मैं खड़ा हुआ था तभी चार युवक आए और कांच के पुल के लिए चलने के लिए कहा। जब कांच के पुल पर पहुंच गए तो रिक्शे का किराया मांगने पर चारो युवकों ने किराया देने से इंकार कर दिया और कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद चारों युवकों ने बेरहमी मारपीट करनी शुरू कर दी और उनमें से एक शावेज़ ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। किसी तरह शोर मचाकर वाह से भागकर अपनी जान बचाई और लिसाड़ी गेट पहुंचकर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: शराब पार्टी के बाद दोस्त की हत्या, नाली में फेंका शव; चेहरे और सिर पर मिले चोट के निशान