Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी को सुरक्षा के लिए गनर मांगना भारी पड़ गया। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों से चौथा गनर मांगा। पुलिस अधिकारी ने उनका तीसरा गनर भी छीन लिया। इसके पीछे नियमों का हवाला दिया गया है।
दरअसल, विधायक रफीक अंसारी के पास तीन गनर हैं। उन्होंने सुरक्षा कारणों से एक और गनर की डिमांड एसएसपी को दी थी। एसएसपी ने जांच कराई तो उन्हें मालूम हुआ कि विधायक रफीक अंसारी के पास पहले से तीन गनर हैं। इस पर एसएसपी ने गनर देने के बजाय तीसरा गनर भी वापस बुला लिया।
इसलिए बुलाया तीसरा गनर
दरअसल, नियमानुसार विधायक को दो गनर जिला कमेटी द्वारा दिए जाते हैं। सपा विधायक रफीक अंसारी के पास तीसरा गनर नौचंदी थाना पुलिस ने बिना लिखापढ़ी दिया हुआ था। वहीं सपा विधायक ने पुलिस अधिकारियों से एक और गनर देने की डिमांड की है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जांच के बाद नौचंदी थाने से दिया गया गनर वापस बुला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस खुद हुई बीमार, धक्का देते नजर आए तीमारदार, देखिए VIDEO