Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य जलशक्ति मंत्री और हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक के भतीजे इशांत उर्फ इशु पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मंत्री के भतीजे पर पुलिस से अभद्रता करने, हाथापाई और गालीगलौज करने का आरोप है। साथ ही सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप है। इसके चलते मवाना थाने में रविवार को पुलिस ने मंत्री के भतीजे पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध खनन माफिया है मंत्री का भतीजा
दरअसल मंत्री का भतीजा इशु खटीक अवैध खनन का माफिया है। रविवार को पुलिस को मवाना क्षेत्र के सठला गांव में अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मवाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा वहां जेसीबी से मिट्टी उठाकर चार ट्रेक्टर ट्रॉली से खनन का काम चल रहा था। पुलिस मौके से ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर थाने ले आई।
पुलिस से की अभद्रता
पुलिस के थाने पहुंचते ही पीछे से मंत्री का भतीजा इशांत उर्फ इशु भी थाने आ गया। पुलिस के साथ अभद्रता, गाली गलौज करने लगा। सरकारी काम में बाधा भी डालने लगा। इतना ही नहीं मंत्री भतीजे ने पुलिस से हाथापाई भी कर दी। बताया जा रहा है कि इशु मंत्री दिनेश खटीक के चचेरे भाई का बेटा है। जो अक्सर मंत्री का नाम लेकर लोगों को धमकाता है।
यह भी पढ़ें: Gaziabad: RSS और रालोद के बीच जमकर मारपीट, 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला