Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के मेरठ में महाभारत कालीन सुरंग मिलने से क्षेत्र हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि सुरंग हस्तिनापुर तक जाने का गुप्त रास्ता है। कई और सुरंग मिलने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पुरातत्व विभाग की टीम बुलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। कार्बन डेटिंग के जरिए सुरंग की प्राचीनता तलाश की जाएगी।
महाभारत काल का गुप्त रास्ता बता रहा लोग
मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र में पक्का तालाब के पास सुरंग मिलने से हड़कंप मच गया है। सुरंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोई सुरंग में खजाने का अंदेशा जता रहा है। तो कोई इसे महाभारत काल का गुप्त रास्ता बता रहा है। ऐसे में मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है । जिसके बाद पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है।
एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि पुरातत्व विभाग की टीम को बुलाकर कार्बन डेटिंग के जरिए जांच कराई जाएगी। जिससे महाभारत काल से जुड़े रहस्य से पर्दा उठ सके । इसके अलावा आसपास और भी कई सुरंग होने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिससे कोई साक्ष्य से छेड़छाड़ ना कर सके।
यह भी पढ़ें: कैशियर ने बैंक के पैसे से खेल डाला 41 लाख रुपए का सट्टा, पहुंचा सलाखों के पीछे