Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार की देर रात सिपाही के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला इंचौली थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव का है। हत्या की वजह 20 साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सबसे बड़ा भाई मदन यूपी पुलिस में
तोफापुर गांव निवासी मेघराज यादव (35 साल) पांच भाई हैं। मेघराज तीसरे नंबर का था। बुधवार देर रात सभी परिजन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान घर पर मेघराज, विनोद और मां ही घर पर थे। कार सवार बदमाश घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने मेघराज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से पिस्टल और खोखे बरामद किए हैं। मृतक मेघराज का सबसे बड़ा भाई मदन यूपी पुलिस में सिपाही है और शामली में तैनात है। जबकि, दूसरा भाई नोएडा में नौकरी करता है।
गांव में पुलिस फोर्स तैनात
मेघराज और गुड्डन के बीच 20 साल से रंजिश चली आ रही है। साल 2013 में मेघराज के चाचा की रंजिश के चलते हत्या की गई। इसके बाद साल 2015 में गुड्डन की हत्या कर दी गई। गुड्डन की हत्या में मेघराज के छोटे भाई आनंद को नामजद किया गया। आनंद जेल में बंद है। भाई की हत्या की जानकारी पर शामली से सिपाही भाई व नोएडा से दूसरा भाई रात में ही गांव पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पत्रकार कप्पन और 6 अन्य आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोप तय, अब मुकदमा चलेगा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…