इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Meeting of BJP Election Committee : चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक आज शाम को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में होगी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बीच डिजिटल चुनाव प्रचार और चुनावी तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। साथ ही पार्टी की घोषणा पत्र और प्रत्याशी चयन पर भी विस्तार से चर्चा होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सहित 24 सदस्यीय समिति की बैठक होगी। इसमें सभी चरणों में पार्टी के चुनाव प्रचार और प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र के साथ पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन पर भी विचार किया जाएगा। इस दौरान समिति के सदस्य संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक और बेबी रानी मौर्या भी मौजूद रहेंगी।
(Meeting of BJP Election Committee)
Also Read : Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला