India News (इंडिया न्यूज़), Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow : उत्तर प्रदेश में मानसून सामान्य है। प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से हल्की तथा कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश का या सिलसिला आगामी एक सप्ताह तक चलता रहेगा। 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है।
शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.8 के सापेक्ष 6.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की 22% कम है। प्रमुख बारिश वाले जिले अंबेडकर नगर 9 मिलीमीटर, अमेठी 8, अयोध्या 5, बांदा 38, बाराबंकी 22, चित्रकूट 36, फतेहपुर 30, कुशीनगर 5, लखनऊ 4, मिर्जापुर 9, प्रतापगढ़ 12, प्रयागराज 7, रायबरेली 22, वाराणसी 16, सोनभद्र 5, सीतापुर 5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.4 के सापेक्ष 1 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई जो कि सामान्य से 87% कम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 15, जालौन में 6, महोबा में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अनुमान बारिश 8.2 मिली मीटर के सापेक्ष 4.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 46% कम है।
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं आगरा, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, झांसी, हमीरपुर तथा उनके आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की व कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्व उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है।