इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Metro Project in Gorakhpur गोरखपुर में मेट्रो परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव आने पर यह परियोजना थम सी गई थी। दूसरी बार प्रदेश में योगी सरकार बनते ही परियोजना ने गति पकड़ ली है। नतीजा है कि शासन में दो बार बैठक हो चुकी है और जल्द ही वीडियो कांफ्रेंसिंग भी होने वाली है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह योजना धरातल पर उतरेगी।
गोरखपुर में मेट्रो चलाने की कार्ययोजना बनाई गई है। राज्य सरकार से इसे अनुमोदन भी मिल चुका है। केंद्र सरकार के पब्लिक इंवेंस्टमेंट बोर्ड से भी मंजूरी मिल चुकी है। बीच में यह परियोजना चर्चा से बाहर हो गई थी लेकिन दोबारा सरकार बनने के बाद इसकी कवायद भी तेज हो गई है। जल्द ही इस संबंध में बड़ी सूचना सामने आ सकती है।