इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Minister Dara Singh Chauhan Resigns: विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की तारीखों के ऐलान होने के बाद से ही सियासी दलों में नेता इस्तीफा देकर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।
मौर्य के समर्थन में राज्य के और 4 विधायकों ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद दारा सिंह दूसरे मंत्री हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। मऊ की बधुबन सीट से विधायक दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में वन्य एवं पर्यावरण मंत्री हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। लेकिन चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफे में लिखा है कि प्रदेश सरकार ने पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षा की है। पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार के ऐसे रवैये से वे परेशान होकर मैं इस्तीफा दे रहा हूं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है। जाने वाले महानुभावों से मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नाव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा। बड़े भाई दारा सिंह आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिए।