होम / Mirzapur News: ओवर लोडिंग में मिले 87 वाहन, लगा जुर्माना 70.30 लाख…

Mirzapur News: ओवर लोडिंग में मिले 87 वाहन, लगा जुर्माना 70.30 लाख…

• LAST UPDATED : August 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Akash Dubey, Mirzapur News: मिर्जापुर में खदानों से उप खनिज लाद कर निकलने वाले ओवर लोड परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया। अगस्त माह के 17 दिन में 87 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 27 वाहनों को जप्त किया गया और 60 वाहनों को mCheck App के सहयोग से चालान किया गया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, ज्येष्ठ खान अधिकारी, खान निरीक्षक एवं प्रवर्तन टीम, खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न मार्गो पर अभियान चलाया।

ओवर लोड वाहन के खिलाफ चलाया अभियान 

यह अभियान 1 से 17 अगस्त की भोर तक चलाया गया। इस दौरान उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र, ISTP, ओवरलोड खनिजों का परिवहन करने वाले 6 वाहनों को थाना अदलहाट में, 6 को थाना अहरौरा, 11 वाहन को पुलिस चौकी कजरहट, 3 पुलिस चौकी बरकछा तथा 1 वाहन पुलिस चौकी करनपुर में खड़ा कराया गया।

पकड़े गए वाहनों के खिलाफ कार्यवाही

इस पर चेकिंग के दौरान कुल 27 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। 60 वाहनों को mCheck App के माध्यम से ओवरलोड परिवहन करने पर ऑनलाइन चालान किया गया। इस प्रकार कुल 87 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र के ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिज मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली की जायेगी।

 प्रति वाहन 25 हजार जुर्माना 

खदान से उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टा धारकों से भी प्रति वाहन 25 हजार जुर्माना की वसूली अलग से की जा रही है। अभियान के दौरान नियमों को तोड़कर सड़क पर दौड़ रहे वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं परिवहन विभाग को लगभग 70.30 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति की वसूली होगी।

अपर जिलाधिकारी ने बताया

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जनपद में अवैध परिवहन व ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी । कायदे कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं होगी।

Also Read: Muzaffarnagar News: एमडीए द्वारा मुकदमें दर्ज कराए जाने के बाद बौखलाए प्रॉपर्टी डीलर…..

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox