India News (इंडिया न्यूज), Mirzapur News: मीरजापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री कर अकूत संपदा अर्जित करने वाली गैंगेस्टर सुल्ताना “आन्टी” की 1 करोड़ 12 लाख की अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क । कार्रवाई करते हुए अहरौरा पुलिस ने चार मकानों को कुर्क किया । एक रिपोर्ट मादक पदार्थों की तस्करी व गैंगेस्टर अधिनियम की आरोपी गैंग सरगना सुल्ताना परवीन उर्फ आन्टी पत्नी अहमद अली उर्फ बुझारत निवासिनी बुढ़ादेई के विरूद्ध थाना अहरौरा पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर शिकन्जा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी व गैंगेस्टर अधिनियम की अभियुक्ता गैंग सरगना सुल्ताना परवीन उर्फ आन्टी पर उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन के बाद जिलाधिकारी ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए शातिर गिरोह बन्द अभियुक्ता की अहरौरा क्षेत्र में अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति कुल 4 मकान का पता चला। जिसकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 67 हजार 2 सौ रुपये का मूल्यांकन किया गया।
उपजिलाधिकारी चुनार, पुलिस उच्चाधिकारीगण, थाना राजगढ़ व अहरौरा पुलिस बल की उपस्थिति में मकानों को कुर्क किया गया। गैंग सरगना सुल्ताना परवीन उर्फ आन्टी के खिलाफ अकेले अहरौरा थाना में 7 मामले दर्ज हैं।
Also Read:
UP Politics: देशहित में बीजेपी ने नहीं किया कोई काम, शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना