इंडिया न्यूज, बरेली : Mischievous elements Broke the Idols of Goddess in Bareilly बरेली के इज्जतनगर के भगवानपुर धीमरी का है। शरारतीतत्वों ने कई देव प्रत्मिाएं खंडित कर दी। आक्रोशित लोगों ने हंगामे के साथ ही मामले की जानकारी ट्वीट करके पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
इज्जतनगर के भगवानपुर धीमरी निवासी देवेंद्र सिंह ने इज्जतनगर पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया गया है कि गांव में काली माता का प्राचीन मंदिर है। यहां माता की प्रतिमा के साथ ही शिवलिंग, भगवान हनुमान समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं है। शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर हनुमान जी की प्रतिमा को गिरा दिया और अन्य प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब मंदिर में पुजारी पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई और आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया।
इसके बाद गांव में हिंदू संगठन एकजुट हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंदिर के अंदर की फोटो व वीडियो ट्वीट करके पुलिस से शिकायत की गई। इस पर इज्जतनगर पुलिस गांव पहुंच गई। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया शरारतीतत्वों की तलाश में टीम लगाई गई है। जल्द ही दोषियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
Connect With Us : Twitter Facebook