इंडिया न्यूज, वाराणसी:
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गर्म हवा का प्रकोप यूपी में कम होगा पर गर्मी का दौर चलता रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यह भी संभावना जताई जा रही है कि वाराणसी में मानसून 13 से 20 जून के बीच सक्रिय हो जाएगा।
वहीं मई माह की शुरूआत के साथ ही बादलों की आवाजाही का रुख यह साबित करता है कि प्री मानसूनी सक्रियता का दौर चल रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में मानसूनी सक्रियता का असर देश में नजर आने लगेगा। अंडमान निकोबार द्वीप समूह तक मानसूनी सक्रियता का दौर इसी माह से शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसान हर साल 21 मई को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मानसूनी सक्रियता का दौर शुरू हो जाता है। जबकि केरल और तमिलनाडु के समुद्र तटीय इलाकों में यह एक जून को दस्तक दे देता है। इसके बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होते हुए झारखंड से यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सबसे पहले दाखिल होता है। इसके बाद यूपी में मानसूनी सक्रियता का दौर शुरू हो जाता है। जबकि वाराणसी में 20 जून तक मानसून दस्तक दे देता है। इस लिहाज से माना जा रहा है कि बीते वर्ष के परिणाम के अनुरूप मानसून का रुख रहा तो 13 से 20 जून तक मानसून वाराणसी में सक्रिय हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में दो समुदायों बीच हुई झड़पें, झंडे को लेकर विवाद के बाद इंटरनेट बंद