इंडिया न्यूज, लखनऊ
Monsoon Active in UP : राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में आज से मानसून पूरी तरीके से सक्रिय हो गया। बीती देर रात से राजधानी लखनऊ में बूंदाबांदी हो रही है। बीते 24 घंटे में 6.4 मिलीमीटर बारिश यूपी में हुई। 48 घंटे में हुई प्रदेश में 23.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजधानी में बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसी ही बारिश जुलाई के पहले हफ्ते तक होती रहेगी। तापमान भी सामान्य यानी 27 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। ( Monsoon Active in UP)
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार से पूर्वांचल में एंट्री करने के बाद मानसून ज्यादा सक्रिय है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बात करें, तो अब तक 10 10.1 मिलीमीटर बारिश बीते 24 घंटे में हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की बात करें, तो वहां 1.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।
यह भी पढ़ेंः मानसून की आहट मिली बड़ी राहत, हरियाणा, पूर्वी व पश्चिमी यूपी में अलर्ट