इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र 19 से 23 सितंबर तक चलेगा। इस बाबत विधानसभा और विधान परिषद की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 19 सितंबर को मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। 20 सितंबर को औपचारिक कार्य के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। 21 से 23 सितंबर तक विधायी कार्य के साथ अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले आग लगने पर नियंत्रण और बचाव की मॉक ड्रिल होगी। विधानसभा के अपर पुलिस आयुक्त दिगंबर कुशवाहा ने अग्निसुरक्षा के लिहाज से विधान भवन के साथ लोक भवन, लाल बहादुर शास्त्री भवन, बापू भवन, विकास भवन और योजना भवन में स्थापित अग्निसुरक्षा उपकरणों, स्मोक डिटेक्टर, हूटर, फायर हाइड्रेंट और अन्य उपकरणों की जांच के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अग्निशमन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए समुचित सतर्कता बरतने को कहा है।
यह भी पढ़ेंः सीएम के निर्देश पर लेवाना अग्निकांड में 15 लोग निलंबित