होम / WEATHER UPDATE : मेहरबान होगा मॉनसून, अगले हफ्ते होगी अच्‍छी बारिश

WEATHER UPDATE : मेहरबान होगा मॉनसून, अगले हफ्ते होगी अच्‍छी बारिश

• LAST UPDATED : September 12, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ

WEATHER UPDATE : दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के यूपी में मेहरबान होने के आसार बन रहे हैं। अगले सप्‍ताह प्रदेश में अच्‍छी बारिश होने की उम्‍मीद है। प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में लगातार दो-तीन दिन तक बारिश का सिलसिला चल सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी.गुप्‍त के अनुसार मानसून की टर्फ लाइन ऊपर आएगी और यूपी से होकर गुजरेगी। आगामी 14 और 15 सितम्‍बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। अवकाश प्राप्‍त उप निदेशक सी.पी.श्रीवास्‍तव ने कहा कि इस बारिश से धान की फसल को फायदा हो सकता है। (WEATHER UPDATE)

 

35 साल बाद हर महीने सामान्‍य से कम बारिश (WEATHER UPDATE)

राज्‍य में जून से आठ सितम्‍बर तक 47.7 प्रतिशत यानी 699.0 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। जबकि महज 333.9 मिली बारिश हुई। कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त मनोज सिंह का कहना है कि पिछले 35 साल में हर महीने सामान्‍य से कम बारिश हुई है। 40 प्रतिशत से कम बारिश वाले 28 जिलेमिर्जापुर, हरदोई, बहराइच, उन्नाव, सम्भल, बरेली, बुलंदशहर, मऊ, अमेठी, पीलीभीत, बलिया, शामली, बस्ती, अमरोहा, गोण्डा, रामपुर, संत कबीरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, कानपुर देहात, कौशाम्बी, रायबरेली, जौनपुर, चंदौली, कुशीनगर, फरूखाबाद, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद।

(WEATHER UPDATE)

यह भी पढ़ेंः दो वर्ष से लंबित सीएए सहित 220 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox